गिरिडीह: झारखंड के गिरीडीह के पास नक्सलियों ने बीती रात रेल ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया. इसके बाद इस रास्ते पर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले गए. माओनवाजों ने हावड़ा से गया-धनबाद होकर दिल्ली जाने वाली ट्रैक पर विस्फोट किया जिसके बाद ट्रेन सेवा बाधित हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेनों का रूट तबदील किया गया
मामले की खबर मिलते ही हावड़ा-गया-दिल्ली रेल रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई. इसके बाद गंगा दामोदर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकी हुई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: BJP ने RLD नेता जयंत चौधरी को दिया साथ आने का प्रस्ताव; पढ़िए चौधरी का करारा जवाब!


रिपेयरिंग का काम जारी
माओनवाजों ने रात लगभग 12:15 बजे ग्रैंड कार्ड रेल मार्ग के चीचाकी और चौधरी बांध रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया. घटना की खबर मिलने के बाद गिरिडीह पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. आस पास के इलाके में पुलिस और CRPF की तरफ से सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. ट्रैक को भी ठीक किया जा रहा है. 


प्रशांत-शीला की रिहाई की मांग 
बताया जाता है कि नक्सलियों ने आज एक दिन का बिहार और झारखंड बंद का ऐलान किया है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टॉप लीडर प्रशांत बोस और उनकी बीवी शीला की रिहाई की मांग कर रहे हैं. दोनों की गिरफ्तारी के बाद से ही नक्सली संगठन गुस्से में हैं.


इन ट्रेनों का बदला गया रूट



Video: