बिहार: Gandak Nadi में डूबी 25 लोगों से भरी नाव, 5 लोगों को बचाया, रेस्क्यू जारी
एक खबर के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नाव नदी के भंवर में फंस गई जिसके बाद नदी में नाव समा गई.
नई दिल्ली: बिहार के चंपारण में एक बड़ा हादसा पेश आया है. खबर मिल रही है कि बगहा (Bagha) एक नाव डूब गई है. इस नाव में करीब 25 लोग सवार थे. 25 लोगों से भरी यह नाव गंडक (Gandak Nadi) नदी में डूबी है. नाव के डूबने की खबर जैसे ही आस पास के लोगों को पता चली तो वहां अफरा तफरी मच गई.
एक खबर के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नाव नदी के भंवर में फंस गई जिसके बाद नदी में नाव समा गई. नाव के डूबने के साथ ही घाटों पर मौजूद अन्य नाव के मल्लाह नदी में उतर कर लोगों की तलाश में जुट गए.
हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक शहर की तरफ यात्रियों से भरी नाव आ रही थी. इस दौरान नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार होने के कारण भवर में फंसकर असंतुलित हो गई और डूब गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुल 5 लोगों को बचा लिया गया लेकिन 20 लोगों की तलाश अब भी जारी है.
बता दें कि बिहार में मॉनसून अभी भी जारी है और कई इलाकों में भारी बारिश चल रही है. लगातार बारिश के चलते बागमती, गंडक और अधवारा समूह की नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मध्य से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
खबर अपडेट की जा रही है..