‘खाकी निक्कर में आग’ की तस्वीर से भाजपा हुई लाल, कांग्रेस को याद दिलाए उसके पुराने कर्म
BJP attacks on Congress over burning khaki half paint photo: कांग्रेस ने ‘खाकी निक्कर में आग’ की तस्वीर ट्वीट कर भाजपा को देश जलाने वाली एक पार्टी बताया था, जिसके बाद भाजपा ने इस पोस्ट को हिंसा के लिए उकसाने वाला बताते हुए कांग्रेस शास में हुए दंगों की पार्टी को याद दिलाई है.
नई दिल्लीः कांग्रेस द्वारा सोमवार को आरएसएस (RSS) के पुराने ड्रेस यानी खाकी निक्कर (KHaki Nikkar) में आग लगी एक एक तस्वीर ट्वीट करने पर भाजपा हमलावर रुख में आ गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP ) ने इल्जाम लगाया है कि मुख्य विपक्षी दल हिंसा के लिए उकसावे की कार्रवाई रह रही है. गौरतलब है कि खाकी निक्कर कुछ वक्त पहले तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक का ड्रेस कोड हुआ करता था, हालांकि संगठन ने अब इस निक्कर को फुलपैंट में बदल दिया है.
कांग्रेस ने खाकी निक्कर में आग लगी होने की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘‘नफरत की बेड़ियों से देश को आजाद कराना है और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करनी है. एक-एक कदम करके हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे.’’ पार्टी ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के शेष दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘145 दिन बाकी हैं.’’
कांग्रेस का आग से बहुत पुराना नाता हैः भाजपा
कांग्रेस के इस ट्वीट को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इल्जाम लगाया है कि विपक्षी दल ने केरल में ‘आतंकवादियों’ को इशारा किया कि आरएसएस के पदाधिकारियों को निशाना बनाया जाए. कांग्रेस को यह ट्वीट तत्काल हटाना चाहिए और भारत की संवैधानिक व्यवस्था में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. पात्रा ने दावा किया है कि कांग्रेस का आग से बहुत पुराना नाता है और उसके सत्ता में रहने के दौरान पंजाब को आग में झोंक दिया गया और 1984 में सिखों को जिंदा जला दिया गया था. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “इतनी शर्मनाक मानसिकता का प्रतिनिधित्व करने वाला ऐसा शर्मनाक ट्वीट! कांग्रेस पार्टी ’भारत जोड़ो’ की आड़ में, ’भारत तोड़ो’ में लिप्त है. भारत राष्ट्रवादियों को आहत करने के उनके इरादों के लिए उन्हें माफ नहीं करेगा.“
एक निक्कर के जलते दिखाए जाने पर इतने परेशान क्यों : जयराम रमेश
कांग्रेस ने भाजपा की आपत्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, पुतला जलाना तो लोकतांत्रिक अधिकार है. मुल्क को जलाने वाले प्रतीकात्मक रूप से एक निक्कर के जलते दिखाए जाने पर इतने परेशान क्यों हैं? कांग्रेस नेता जयराम रमेश नें भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ’’जो कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं, उन्हें पुतला जलाने से परेशानी क्यों है? और वे हमसे जवाब क्यों मांग रहे हैं? जवाब तो उन्हें देना है, जिन्होंने गांधी की हत्या की है. जो लोग गोडसे का समर्थन करते हैं, उसे अपना आदर्श बताते हैं. जवाब तो उन्हें देना है जो देश को तोड़ने में लगे हैं.’’
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in