लोकसभा इलेक्शन से पहले मायावती को लगा बड़ा झटका; इस दिग्गज सांसद ने दिया इस्तीफा
Ritesh Pandey resign: आम चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व चीफ मिनिस्टर मायावती को बड़ा झटका लगा है. BSP के लोकसभा सांसद रितेश पांडे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
Ritesh Pandey resign: लोकसभा इलेक्शन से पहले यूपी के पूर्व सीएम और BSP चीफ को बड़ा झटका लगा है. अंबेडकर नगर से BSP के लोकसभा सांसद रितेश पांडे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी है.
एक्स पर दी जानकारी
उन्होंने मायावती को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा, "जब मैंने BSP ज्वॉइन की तो आपका मार्गदर्शन मिला और पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने हर संभव सहयोग दिया. पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश विधानसभा और लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया और संसदीय दल के नेता के रूप में भी कार्य करने का मौका दिया. इस विश्वास के लिए मैं आपके, पार्टी के और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के प्रति हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट करता हूं."
पार्टी पर लगया बड़ा इल्जाम
जारी बयान में उन्होंन लिखा, "लंबे वक्त से मुझे न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा था और न ही हाईकमान के जरिए बातचीत की जा रही थी. मैंने आपसे और टॉप पदाधिकारियों से संपर्क करने के लिए, मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इस दौरान में अपने इलाके में लोगों से और पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार मिलता रहा. मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और मौजूदगी की अब कोई जरूरत नहीं है, इसलिए मेरे पास पार्टी से इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. पार्टी से नाता तोड़ने का फैसला भावात्मक रूप से कठिन फैसला है."
बीजेपी में आज हो सकते हैं शामिल
वाजेह हो कि लोकसभा सांसद रितेश पांडे राजनीतिक परिवार से तालुक रखते हैं. उनके पिता समाजवादी पार्टी से विधायक हैं. इस बीच बड़ा दावा किया जा रहा है. सुत्रों के मुताबिक, रितेश पांडे आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि सासंद को बीजेपी अंबेडकर नगर से अपना कैंडिडेट बना सकती है. रितेश पांडे पिछले लोकसभा इलेक्शन में अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से इलेक्शन जीते थे. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें लोकसभा में संसदीय दल का नेता भी बनाया था.