Budget for Youth: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में अगले पांच सालों में लगभग 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार सृजन का प्रस्ताव रखा है. इसके लिए वित्त मंत्री ने 2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है.


1,000 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को अपग्रेड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी प्रकार, रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नागरिकों को कौशल प्रदान करने के लिए उन्होंने 1.48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है. पांच सालों की अवधि में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान किया जाएगा. उन्होंने घोषणा की कि कुल 1,000 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को अपग्रेड किया जाएगा.


उन्होंने अपने भाषण में प्रस्ताव रखा कि सभी क्षेत्रों में पहली बार नौकरी करने वाले सभी कर्मचारियों को एकमुश्त वेतन दिया जाएगा. पहली बार नौकरी करने वालों को डीबीटी के जरिए पैसा दिया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पांच साल में एक करोड़ युवाओं को 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराएगी.


इंटर्न के लिए बड़ा ऐलान


उन्होंने कहा कि इंटर्न्स को वास्तविक जीवन के माहौल से परिचित कराया जाएगा और उन्हें 5000 रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा. कम्पनियां प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षण लागत का 10 प्रतिशत सीएसआर निधि से वहन करेंगी. सीतारमण ने कहा कि रोजगार, कौशल विकास, एमएसएमई तथा मध्यम वर्ग इस बजट के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से हैं.