Bullet Train: दिल्ली से 4 घंटे में पहुंचेंगे वाराणसी, 21 मिनट में जेवर एयरपोर्ट
दिल्ली से वाराणसी के दरमियान जल्द ही बुलेट ट्रेन का नेटवर्क बिठाया जाएगा. इससे दिल्ली से वाराणसी महज 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. अभी दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में 10 से 12 घंटे लग जाते हैं.
Delhi Varanasi Bullet Train: दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली से वाराणसी तक अब बुलेट ट्रेन से पहुंचा जा सकेगा. बुलेट ट्रेन के जरिए 816 किमी की दूरी महज 4 घंटे में तय होगी. वहीं दिल्ली के सराय काले खां से जेवर एयरपोर्ट 21 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. रेल मंत्रालय ने जेवर एयरपोर्ट स्टॉपेज को मंजूरी दे दी है.
जेवर एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान
बुलेट ट्रेन योजना के शुरू होते ही दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा. इससे फ्लाइट से आने जाने वाले लोगों को आने जाने में फायदा होगा. बुलेट ट्रेन सराय काले खां से चलेगी. इसका पहला स्टॉपेज सेक्टर-148 में होगा. इसके बाद बुलेट ट्रेन का दूसरा रटॉप नोएडा इंटरनेशनल एयपोर्ट होगा.
तीन चरणों में होगा काम पूरा
बुलेट ट्रेन तीन चरणों में बनेगी. पहला फेज दिल्ली से आगरा तक, दूसरा फेज आगरा से लखनऊ तक जबकि तीसरा फेज लखनऊ से वाराणसी तक बनेगा. जब बुलेट ट्रेन चालू हो जाएगी तो यह "मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक 816 किमी की दूरी तय करेगी."
यह भी पढ़ें: Voter ID and Aadhaar Link: अगर वोटर आईडी पत्र और आधार कार्ड को नहीं किया है लिंक तो जान लें ये बातें
कुल 13 स्टेशन होंगे
बुलेट ट्रेन के रूट में कुल 13 स्टेशन होंगे. जिसमें सराय काले खां, नोएडा सेक्टर-148, नोएडा एयरपोर्ट, मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही, वाराणसी शामिल हैं. इसके 12 स्टेशन उत्तर प्रदेश में होंगे, जबकि 13वां दिल्ली में अंडरग्राउंड होगा. बुलेट ट्रेन 330 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. अधिकतम रफ्तार 350 किमी प्रति घंटा होगी. औसत रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा होगी.
4 घंटे में तय होगी दूरी
भारतीय रेल के जरिए दिल्ली से वाराणसी जाने में 10-12 घंटे लगते हैं. लेकिन बुलेट ट्रेन से दिल्ली से वाराणसी की दूरी 4 घंटे में पूरी की जा सकेगी.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.