By Election: आज महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहा है, तो वहीं झारखंड में 38 सीटों पर दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव हो रहा है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश की 9 सोटों, पंजाब की 4 सीटों, उत्तराखंड की 1 एक सीट और केरल की 1 सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मतदान के लिए सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश में चुनाव
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की साख दांव पर लगी है. यूपी की 9 सीटों के उपचुनाव को साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 1. कटेहरी (अंबेडकर नगर), 2. करहल (मैनपुरी), 3. मीरापुर (मुजफ्फरनगर), 4. मझवां (मिर्जापुर), 5. सीसामऊ (कानपुर शहर), 6. खैर (अलीगढ़), 7. फूलपुर (प्रयागराज), 8 कुंदरकी (मुरादाबाद) और 9. गाजियाबाद विधानसभा सीटों उपचुनाव हो रहा है. 


यह भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024 Live: महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 6.61 फीसद हुई वोटिंग; बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने लिया हिस्सा


पंजाब में उपचुनाव
पंजाब में 4 जगहों पर उपचुनाव हो रहे हैं. पंजाब के गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल  और बरनाला सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. ये विधानसभा सीटें इसलिए खाली हुईं कि यहां के विधायक लोकसभा चुनाव में चुन लिए गए. इन सीटों पर 45 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


उत्तराखंड में चुनाव
उत्तराखंड की केदारननाथ सीट पर चुनाव हो रहा है. 


केरल में उपचुनाव
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के अलावा केरल के पलक्कड़ सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. पलक्ड़ में बहुत धीमी गति से चुनाव हो रहा है. यहां 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.