CBSE Exam 2024: CBSE बोर्ड ने आज यानी 12 दिसंबर को दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की बोर्ड परिक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस कार्यक्रम के तहत बारहवीं क्लास की एग्जाम 12 फरवरी से शुरू होगी और 2 अप्रैल तक चलेंगी. वहीं 10वीं क्लास की एग्जाम 15 फरवरी से 13 मार्च तक चलेंगी.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CBSE बोर्ड के अधिकारियों ने कहा, "स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए दो विषयों की परीक्षाओं के बीच में तौयारी के लिए पर्याप्त वक्त दिया गया है. वहीं, परीक्षाओं की डेटशीट तैयार करते वक्त प्रतियोगी परीक्षाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है. एक एग्जाम सुबह साढ़े 10 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक होगी. वहीं दूसरी एग्जाम सुबह साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक होगी."


यहां चेक करें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट