CBSE Result 2023: कब जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट; ऐसे करें चेक
CBSE Result 2023: एग्जाम पूरे होने के बाद स्टूडेंट्स के मन में सवाल बना हुआ है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ऐलान कब होगा. इसके अलावा क्या 10वीं सीबीएसई रिजल्ट और 12वीं सीबीएसई रिजल्ट का ऐलान एक साथ होगा.
CBSE Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 10वीं और 12वी के नतीजों का जल्द ही ऐलान करने वाला है. बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbseresuts.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स रोल नंबर, स्कूल नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट का ऐलान एक ही दिन पर कर सकता है. इसके लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले ही घोषणा कर दी जाएगी.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करें
आपको जानकारी के लिए बता दें सीबीएसई 10वीं और 12 के एग्जाम 14 फरवरी को शुरू हो गए थे. 10वीं क्लास के एग्जाम 21 मार्च को खत्म हो गए थे. वहीं 12 मार्च को 12वीं के एग्जाम 5 अप्रैल को खत्म हुए थे. ऐसे में जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ऐलान होने की उम्मीद है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई में जारी किया जा सकता है.
कितने उम्मीदवारों ने दिया एग्जाम
आपको जानकारी के लिए बता दें इस बार कुल 38,83,710 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया था. जिनमें से 21,86,940 10वीं के छात्र थे वहीं 16,96,770 12वीं के छात्र थे. इस बार का रिजल्ट काफी अच्छा होने की उम्मीद जताई जा रही है. बहरहाल आने वाले दिनों में देखना होगा कि क्या होता है.
सीबीएसई रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें (CBSE Result 2023 Detail)
- रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या फिर results.cbse.nic.in पर जाना होगा.
- यहां आपको 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन दिख जाएंगे
- जिनपर क्लिक करके आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको मांगी हुई जानकारी भरनी होगी. जैसे स्कूल नंबर, रोल नंबर आदि.
- जैसे ही आप सब्मिट पर क्लिक करेंगे वैसे ही रिजल्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगा.
स्टूडेंट्स के आग्रह है कि रिजल्ट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर नजर बनाएं रखें. जहां आपको तेजी से रिजल्ट देखने को मिलेगा.