Chandra Grahan 2022: आज यानी 8 नवंबर 2022 को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. इस चंद्र ग्रहण को कई जगहों से देखा जा सकेगा. आज का चंद्र ग्रहण 14:39 बजे शुरू होगा. इसकी पूर्णावस्था 15:46 पर शुरू होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में अगला चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर 2023 को होगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण साल 2025 के मार्च महीने में होगा. ये चंद्र ग्रहण दक्षिण अमरीका, उत्तर अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, उत्तर अटलांटिंक महासागर और प्रशांत महासागर के इलाकों में भी दिखाई देगा.


आज का चंद्रग्रहण चंद्रोदय के वक्त भारत के सभी इलाकों से दिखाई देगा. नासा के मुताबिक ये चंद्रग्रहण ब्लूमून भी होगा और इस दौरान चांद लाल दिखाई देगा. 


पृथ्वी विज्ञान के मुताबिक "ग्रहण की आंशिक और पूर्णावस्था का आरम्भ भारत की किसी भी जगह से दिखाई नहीं देगी क्योंकि यह घटना भारत में चंद्रोदय के पहले ही प्रारम्भ हो चुकी होगी. ग्रहण की पूर्णावस्था एवं आंशिक अवस्था दोनों ही का अंत देश के पूर्वी हिस्सों से दिखाई देगा. देश के बाकी हिस्सों से आंशिक अवस्था का केवल अंत ही दिखाई देगा."


पृथ्वी विज्ञान के मुताबिक भारत में "ग्रहण की पूर्णावस्था का अंत शाम 17:12 बजे पर होगा तथा आंशिक अवस्था का अंत शाम 18:19 बजे होगा."


यह भी पढ़ें: 'ग़ुलाम' क़ुतुबुद्दीन ऐबक ऐसे दिल्ली के तख़्त पर हुए क़ाबिज़; काफ़ी दिलचस्प है सुल्तान बनने की कहानी


विज्ञान मंत्रालय के मुताबिक "कोलकाता में चंद्रोदय के वक्त से लेकर पूर्णावस्था के आखिर तक का वक्त 20 मिनट का होगा और चंद्रोदय के वक्त से लेकर ग्रहण की आंशिक अवस्था के आखिर तक का वक्त 1 घंटा 27 मिनट का होगा. गुवाहाटी में चंद्रोदय के वक्त से लेकर पूर्णावस्था के आखिर तक के वक्त 38 मिनट का होगा जबकि वहां चंद्रोदय के वक्त से लेकर ग्रहण की आंशिक अवस्था के आखिर तक का वक्त 1 घंटा 45 मिनट का होगा."


इस चंद्रग्रहण को भारत के कई हिस्सों से देख सकेंगे. हालांकि पूर्ण चंद्रग्रहण सभी जगहों से दिखाई नहीं देगा.


कैसे होता है चंद्रग्रहण?


आसान लफ्जों में कहें तो चंद्र ग्रहण पूर्णिमा को होता है. जब धरती, सूरज और चांद के बीच आ जाती है तो यह तीनों एक सीधी लाइन में आ जाते हैं. पूर्ण चंद्र ग्रहण तब होता है जब चांद पूरी तर से धरती की छाया से ढक जाता है. 


आंशिक चंद्र ग्रहण तक होता है जब चंद का एक हिस्सा ही पृथ्वी की छाया से ढक जाता है.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.