Charminar Express Derailed: तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चारमिनार एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है, जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को पेश आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हादसा सुबह 9:15 मिनट पर हुआ है. इस बात की जानकारी साउथ सेंट्रेल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राकेश ने दी है.


चारमिनार एक्सप्रेस पटरी से उतरी (Charminar Express Train Derailed)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राकेश ने कहा,"रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें समाप्त होती हैं. ट्रेन को समाप्ति से पहले रुकना चाहिए था. हालांकि ट्रेन आगे निकल गई. इस घटना में ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उनका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है.”



सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन एक दीवार से टकराई हुई दिख रही है. वहीं दूसरी वीडियो में कुछ घायलों को ले जाया जा रहा है.