Chennai में पत्रकार को तेज स्पीड BMW ने मारी टक्कर, 100 मीटर दूर मिली लाश
Chennai: चेन्नई में एक पत्रकार को तेज स्पीड कार ने टक्कर मार दी. मृतक की लाश 100 मीटर दूर मिली. लोगों ने टूटी हुई बाइक देखी तो पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर
Chennai: चेन्नई में मंगलवार रात एक वीडियो पत्रकार की मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित की पहचान पांडी बाजार निवासी प्रदीप कुमार के तौर पर हुई है, जो एक लोकप्रिय तेलुगू समाचार चैनल में कैमरापर्सन था और शहर में पार्ट-टाइम रैपिडो ड्राइवर के तौर पर काम करता था.
चेन्नई में पत्रकार की मौत
कुमार की मौत उस समय हुई जब मदुरावोयल-तांबरम एलिवेटेड बाईपास पर एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद कार का चालक वाहन छोड़कर भाग गया. जब राहगीरों ने लावारिस वाहन को देखा तो पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त दोपहिया वाहन बरामद किया.
साइट से 100 मीटर दूर मिली डेड बॉडी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमार की डेड बॉडी जिस जगह घटना हुई उससे 100 मीटर दूर मिली. पुलिस ने घटना के क्रम का पता लगाने की कोशिश की और घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर निचले स्तर पर उनकी लाश को बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक, टक्कर के कारण कुमार अपनी गाड़ी से एलिवेटेड हाईवे से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि वह इस माले की जांच कर रहे हैं और आरोपी ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मृतक के परिवार को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेद दिया गया है.
इससे पहले कई घटनाएं सामने आ चुके हैं जब लग्जरी कार ऑनर ने तेज स्पीड में बाइक सवारों को टक्कर मारी. कुछ महीनों पहले ही बेंग्लुरु में एक तेज स्पीड कार ने एक कपल को टक्कर मारी थी, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं नागपुर में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की एक लग्जरी कार ने 9 सितंबर, 2024 तड़के नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी थी. जिसमें कई लोग घायल हुए थे.