Qazi Refused Read Nikah: मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले के नौगांव में एक दूल्हे को शादी में डीजे बजवाना काफ़ी महंगा साबित हुआ. डीजे बजाने को लेकर निकाह पढ़ाने आये क़ाज़ी इस क़दर ख़फ़ा हुए कि उन्होंने निकाह पढ़ाने से ही मना कर दिया. बस फिर किया था. क़ाज़ी ने दूल्हे को डीजे बजवाने के लिए ख़ूब लताड़ लगाई और उसके घरवालों को भी खरी-खोटी सुनाई. क़ाज़ी शादी में संगीत बजाने से इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने दूल्हे से यहां तक कह दिया कि वे शादी में बैंड-बाजों वालों से ही अपना निकाह पढ़वा लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरवालों की माफ़ी के बाद पढ़ाया निकाह
काफी देर तक हंगामा जारी रहा और फिर जब दूल्हा और दुल्हन के घरवालों ने सबके सामने माफ़ी मांगी, तब जाकर क़ाज़ी का ग़ुस्सा ठंडा हुआ और फिर निकाह पढ़ाया गया. बता दें कि है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले की मुस्लिम तबक़े की सभी कमेटियों ने आपसी रज़ामंदी से शादी में डीजे बजाने पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि जिस शादी में डीजे बजवाया जाएगा, उस शादी का सामूहिक तौर पर बायकॉट किया जाएगा. इस शादी में अमल की ख़िलाफ़वर्ज़ी की गई, जिससे क़ाज़ी ने निकाह पढ़ाने से इनकार कर दिया.


डीजे बजवाने से नाराज़ हुए क़ाज़ी
डीजे पर पाबंदी लगाने के बावजूद दूल्हे ने बग़ैर किसी को जानकारी दिए डीजे बजवाया और दुल्हन के घर पहुंच गया. इस बात पर क़ाज़ी साहब ने नाराज़गी दर्ज कराई और दूल्हे को आड़े हाथों लेते हुए निकाह पढ़ाने से मना कर दिया.काफ़ी गहमा-गहमी के बाद जब दोनों ओर से माफ़ी मांगी गई तब क़ाज़ी ने निकाह के लिए हामी भरी. बता दें कि इससे पहले यूपी के नोएडा में भी मुस्लिम समाज के उलेमा का बड़ा फैसला सामने आ चुका है, जिसमें उन्होंने शादी में डीजे बजाने और आतिशबाज़ी करने वालों का बायकॉट करने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि ऐसे निकाह में उलेमा शिरकत नहीं करेंगे. 


Watch Live TV