Car Crushed a Child: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक अफ़सोसनाक ख़बर सामने आई है. बीजेपी एमपी की कार से कुचल कर एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक दूसरी क्लास का छात्र था. सांसद की कार से कुचलकर एक बच्चे की मौत की जानकारी सामने आने के बाद कार ड्राइवर के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है. बस्ती ज़िले के हरदिया पेट्रोल पंप के पास बीजेपी रूक्ने पार्लियामेंट हरीश द्विवेदी की एसयूवी से कुचलकर दूसरी क्लास के स्टूडेंट अभिषेक राजभर की मौत हो गई. ज़ख़्मी होने के बाद बच्चे को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार ड्राइवर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज 
घटना के बाद पुलिस ने कार ड्राइवर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली है. बस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि बीजेपी एमपी की एसयूवी के नामालूम ड्राइवर के ख़िलाफ़ लापरवाही से गाड़ी चलाने के इल्ज़ाम में केस दर्ज करके जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि, सीसीटीवी में बीजेपी एमपी की दो गाड़ियां देखी गई हैं. सीओ रैंक के एक ऑफ़िसर मामले की जांच कर रहे हैं और छात्र का पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है.


बच्चे के पिता ने लगाए इल्ज़ाम
बच्चे के पिता शत्रुघ्न राजभर ने कहा कि हादसे की जगह से बरामद सीसीटीवी फुटेज में एमपी और उनकी गाड़ी साफ़ तौर से दिखाई देने के बावजूद भी अभी तक बीजेपी एमपी या ड्राइवर के ख़िलाफ़ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. मक़ामी लोगों ने नुमाइन्दों को बताया कि एमपी ने पीड़ित परिवार के साथ हमदर्दी का इज़हार करना भी मुनासिब नहीं समझा. पुलिस ने कहा कि 87 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में हादसे के बाद दो एसयूवी दिखाई दे रही हैं. जिसमें एक एसयूवी के बंपर को भी नुक़सान पहुंचा है.


Watch Live TV