...जब शादी समारोह में ममता बनर्जी ने जमकर किया डांस, देखिए Viral VIDEO
खबरों के मुताबिक यह शादी समारोह अलीपुरद्वार जिले के फकलटा में हो रही थी. शादी समारोह में परंपरागत नृत्य का आयोजन किया गया था.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनाव से पहले हर दांव आजमा रही हैं. पिछले दिनों दीदी ने एक संगीत प्रोग्राम शिरकत कर जमकर डांस किया था. अब एक बार फिर ममता बनर्जी सामूहिक विवाह में शामिल हुईं और परंपरागत नृत्य करती नजर आईं.
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं किशमिश, दूध और दही के जबर्दस्त फायदे, मर्दों के लिए है बहुत फायदेमंद
खबरों के मुताबिक यह शादी समारोह अलीपुरद्वार जिले के फकलटा में हो रही थी. शादी समारोह में परंपरागत नृत्य का आयोजन किया गया था. प्रोग्राम में डांस कर रहे कलाकारों ने ममता बनर्जी का हाथ पकड़कर उन्हें उठाया और फिर दीदी भी ने जमकर डांस किया. प्रोग्राम में ममता बनर्जी सफेद साड़ी और हरे रंग की शॉल पहनकर पहुंची थी.
इससे पहले भी ममता बनर्जी को पिछले महीने एक संगीत प्रोग्राम में डांस करते देखा गया था. इस प्रोग्राम में दीदी जानी-मानी संथाली नृत्यांगना बसंती हेम्ब्रम के साथ डांस कर रही थीं. डांस के सीएम ममता ने कई कलाकारों को सम्मानित भी किया था. प्रोग्राम में संगीतकार, गायक और डांसर शामिल थे.
ZEE SALAAM LIVE TV