Lucknow To Be Renamed? उत्तर प्रदेश समेत देश के इलाकों में हाल ही में रोड, रेलवे स्टेशन और कई जगहों के नाम बदले गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदले जाने की मांग उठ रही है. इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि "हम नाम बदलने से पहले ऐलान नहीं करते. जब करना होगा तो दमदार तरीके से ही करेंगे"


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ ही रहेगा नाम


एक चैनल से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "लखनऊ की पहचान पौराणिक भी है और ऐतिहासिक. इसका नाम अभी लखनऊ ही रहेगा."


BJP ने की नाम बदलने की मांग


हाल ही में बीजेपी के सांसद संगम लाल गुप्ता ने PM मोदी को खत लिखा और मांग की कि लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुर कर दिया जाए. उनका कहना है कि नवाब असपुद्दौला ने इस शहर का नाम बदलकर लखनऊ कर दिया था. 


यह भी पढ़ें: SP नेता आज़म खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म को झटका; दूसरी बार रद्द हुई विधानसभा सदस्यता


लक्षमण के नाम पर हो लखनऊ का नाम


पिछले दिनों जब CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अमौसी हवाई अड्डा के पासस लक्षमण की मूर्ति का उद्घाटन किया था, उस मौके पर प्रतापगढ़ के बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने मांग की थी कि लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने अपने भाई लक्षमण को इसे सौंपा था. इसे लखनपुर या लक्षमणपुर के नाम से जाना जाता था.


SP नेता भी कर चुके नाम बदलने की मांग


SP नेता ने स्वामी प्रसाद मौर्या ने हाल ही में लखनऊ का नाम लखन पासी किए जाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि लक्षमण लखनऊ कभी नहीं आए, इसलिए लखनऊ का नाम उनके नाम पर नहीं हो सकता है. इस पर CM योगी ने जवाब देते हुए कहा कि 'लखन पासी एक परक्रमी राजा थे.'


SP नेता मौर्या ने कहा था कि "लखनऊ राजा लाखन पासी की धरती रही है. लखनऊ का नाम लाखन पासी की पत्नी लखनावती के नाम पर रखा गया था. अगर लखनऊ का नाम बदलना है तो राजा लाखन पासी के नाम पर रखिए क्योंकि लक्ष्मण का कोई योगदान नहीं है."


Zee Salaam Live TV: