नई दिल्ली: इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) की शुरुआत होने वाली है. इसमें हिस्सा लेने के लिए भारत से 322 सदस्यों का ग्रुप जल्द बर्मिंघम रवाना होने वाला है. इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया.  यह संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ. मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि जमकर खेलिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुआ कहा कि दुनिया पर छा जाने का सुनहरा अवसर है कॉमनवेल्थ गेम्स. किसी से डरना नहीं है. वह पुरानी कहावत है ना कि 'कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में'. पीएम ने कहा कि बर्मिंघम जाकर सिर्फ खेलने पर ध्यान दें और किसी और चीज की चिंता न करें.'


ये भी पढ़ें: 'हर एक मोड़ पे कुछ लोग छूट जाते हैं', पढ़ें सफर पर 10 चुनिंदा शेर


इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज वतन वापस लौटेंगे तो सब मिलकर एक बड़ा जश्न मनाएंगे. यह हमारे देश में खेलों का एक नया कालखंड है. आप सभी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे पास बेहतरीन एथलीट्स हैं.  आप नए इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आपने साबित किया है कि भारत का कोना कोना खेल प्रतिभाओं से भरा पड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि मैदान बदला, माहौल बदला, लेकिन आपका मिजाज नहीं बदला, हौसला नहीं बदला, तिरंगे को फहराना है. अपना प्रभाव छोड़कर आना है.'


पीएम मोदी ने खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
पीएम मोदी ने कहा कि 'इस बार आप सभी खिलाड़ी, आपके कोच, उत्साह से, जोश से भरे हैं. जिनके पास पहले से कॉमनवेल्थ गेम में खेलने का अनुभव है, उनको खुद को दोबारा आजमाने का मौका है. जो 65 से ज्यादा एथलीट पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वो भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ेंगे.'




ये वीडियो भी देखिए: Video: फुलवारी आतंक मॉड्यूल के तहत NIA ने जांच शुरू