Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनावों का एलान होते ही सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लग गई हैं. जनता को लुभाने के लिए सभी पार्टियां तरह-तरह के वादे कर रहीं हैं. कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी राजस्थान दौरे पर हैं, जहां उन्होंने और राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने जनता से कई वादे किए हैं. पूरी सभा के दौरान प्रियंका गांधी BJP पर हमलावर रहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

औरतों को तोहफे


अशोक गहलोत ने जनता को गारंटी दी कि प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपय में सिलेंडर और हर परिवार की महिला मुख्या को 10,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे. इसके अलावा सभा के दौरान उन्होंने जमकर BJP पर निशाना साधा.


"युवाओं के साथ धोका"


सरकार की अग्निपथ स्कीम पर बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा "बच्चे सुबह 3 बजे उठकर दौड़ लगा रहे हैं. बदले में उन्हें सरकार ने क्या दिया? चार साल की स्कीम. मुझे जो बच्चे मिले उन्होंने कहा कि हम एप्लीकेशन भरेंगे ही नहीं. आज 45 सालों में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार हैं. जो धर्म की राजनीति चलाते हैं उनकी जवाबदेही खत्म हो गई है.


झुंझुनू की धरती की तारीफ 


प्रियंका गांधी ने झुंझुनू की सभा में  बेठी महिलाओं से कहा कि आपकी यह जो जमीन है, इसने देश को बहुत कुछ दिया है. शीशराम ओला जैसे नेता और अनगिनत शहीद सैनिक. इस धरती की माताओं को मेरा सलाम. देश के सबसे ज्यादा रिटायर सैनिक झुंझुनू में ही हैं. सीमा पर भी सबसे ज्यादा सैनिक झुंझुनू से ही हैं. प्रियंका ने लोगों से सवाल किया कि आप नेता से क्या चाहते हैं? जो नेता देश या प्रदेश को चलाए उसे गहरी समझ होनी चाहिए. भविष्य में क्या बनाना चाहते हैं. ये जो विजन है, उसी से विकास होता है. भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने आगे कहा यदि एक ऐसा नेता प्रदेश को चला रहा है कि जिसका विजन नहीं है, तो आप कितना पढ़ लें आपको रोजगार नहीं मिलेगा.