कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में तीन दिन का ब्रेक, ये बड़ी वजह आई सामने
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी की `भारत जोड़ो यात्रा` में दिवाली की वजह से ब्रेक की ख़बर सामने आई है. दीपावली के अवसर पर 24 से 26 अक्टूबर तक कांग्रेस की `भारत जोड़ो यात्रा` तीन दिनों के लिए स्थगित रहेगी, जबकि 27 अक्टूबर से फिर से यात्रा शुरू हो जाएगी.
Bharat Jodo Yatra: पूरे देश में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. इस अवसर पर कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की अगुवाई में जारी कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में दिवाली की वजह से ब्रेक की ख़बर सामने आई है. दीपावली के अवसर पर ज़्यादातर लोग त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घर चले गए हैं. इसलिए 24 से 26 अक्टूबर तक कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' तीन दिनों के लिए स्थगित रहेगी. जबकि 27 अक्टूबर को सुबह यात्रा फिर तेलंगाना से शुरू होगी. गुरुवार को आंध्र प्रदेश में तीसरे दिन राहुल गांधी ने यात्रा की शुरुआत कुर्नूल जिले के बनवासी गांव से की.
दीपावली के कारण 3 रोज़ के लिए यात्रा स्थगित
कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके बताया कि दिवाली के कारण 'भारत जोड़ो यात्रा' तीन दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है. उन्होंने जानकारी दी है कि दिवाली के पर्व के अवसर पर 24 और 25 अक्टूबर को यात्रा नहीं होगी,जबकि 26 अक्टूबर को कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे औपचारिक रूप से चार्ज संभालेंगे. इस मौक़े पर कांग्रेस हेडक्वार्टर में ख़ास प्रोग्राम किया जाएगा जिसमें राहुल गांधी के शामिल होने की उम्मीद है, इसलिए 26 अक्टूबर को भी यात्रा स्थगित रखने का फैसला लिया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर को सारे पदयात्री फिर से भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ जाएंगे.
7 सितंबर से शुरू हुई थी यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आग़ाज़ 7 सितंबर से हुआ था. यात्रा के दौरान, राहुल गांधी और उनके साथी जनता से मिलकर बातें कर रहे हैं. कर्नाटक के मांड्या में सोनिया गांधी भी इस यात्रा में शामिल हुईं थीं.कांग्रेस को भारत जोड़ो पदयात्रा से कितना सियासी फायदा होगा और इसका ज़मीनी सतह पर क्या असर देखने को मिलेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इन दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा काफी चर्चा में है.
इस तरह की ख़बरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विज़िट करें