Congress Candidates 13th List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने कैंडिडेट्स की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने गुजरात के तीन सीटों पर उम्मीदवरों के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने गुजरात के तीन लोकसभा सीट सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वडोदरा के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस की तरफ से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक सुरेंद्रनगर संसदीय सीट से पार्टी ने रित्विक भाई मकवाना और जूनागढ़ लोक सभा सीट से हीरा भाई जोटवा को मैदान में उतारा है. इसके अलावा वडोदरा सीट से जसपाल सिंह पोधियार पर पार्टी ने भरोसा जताया है.


कांग्रेस अब तक टोटल 235 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.  इससे पहले कांग्रेस ने 12 अलग-अलग लिस्टों में 232 कैंडिडेट्स घोषित किए थे.



देश में 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा, जबकि नतीजे चार जून को आएगी.


वहीं, कांग्रेस 5 अप्रैल को आम चुनाव के लिए मेनीफेस्टो जारी करेगी. यह पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित रहेगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस हेडक्वार्टर में इसे जारी करेंगे. इसके अगले दिन राजस्थान की राजधानी जयपुर और हैदराबाद में जनसभाएं करेंगी, जिनमें पार्टी के टॉप लीडर हिस्सा लेंगे.


कांग्रेस ने झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए अब तक तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा संसदीय सीट से सुखदेव भगत और हजारीबाग सीट जे. पी पटेल को  प्रत्याशी बनाय़ा है. कांग्रेस झारखंड में  18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद बाकी बचे सीटों पर कैंडिडेट्स की घोषणा कर सकती है.