जयपुरः जयपुर के प्रताप नगर इलाके से नामालूम बदमाशों ने कांग्रेस नेता की बेटी और दिल्ली विश्वविद्यालय की की 21 वर्षीय छात्रा को मुबैयना तौर पर अगवा कर लिया है. पुलिस ने बताया कि  वारदात सोमवार की देर शाम प्रताप नगर इलाके में हुई थी. प्रताप नगर के थानाधिकारी भजनलाल ने मंगलवार को बताया कि गोपाल केसावत ने इल्जाम लगाया है कि उनकी बेटी अभिलाषा (21) सोमवार की शाम अपनी स्कूटी से पास के बाजार में सब्जी लेने गई थी. कुछ देर बाद उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि कुछ अज्ञात लोग उसका पीछा कर रहे हैं, और इसके कुछ देर बाद ही उसका फोन बंद हो गया. नेता ने बताया कि उसकी बेटी की स्कूटी मंगलवार की सुबह हवाई अड्डे की रोड पर लावारिस हालत में पाई गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान घुमंतू बोर्ड के सद्र रह चुके हैं कांग्रेस के नेता 
भजनलाल ने बताया कि वारदात के संबंध में इलाके के सब्जी विक्रेताओं से पूछताछ की गई, लेकिन उनमें से किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. कांग्रेस नेता ने जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव से मुलाकात कर अपनी बेटी का पता लगाने की कोशिशों में तेजी लाने की मांग की है. उन्होंने बताया, ‘‘मैंने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम और नंबर पुलिस को मुहैया कराए हैं. तीन दिन पहले मैंने अपने घर के आसपास कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही के बारे में स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत भी की थी, लेकिन उस मामले में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई थी.’’ कांग्रेस नेता की बेटी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है और सिविल सेवा की तैयारी भी कर रही है. केशवत ने 2008-2013 तक राजस्थान राज्य विमुक्त घुमंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, जो राज्य मंत्री के समकक्ष रैंक था. 


Zee Salaam