Sambhal Violence: `एक हैं तो सेफ हैं` का नारा `खोखला`, कांग्रेस ने साधा योगी सरकार पर निशाना
Sambhal News: संभल की घटना को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई `सेफ` नहीं है. कांग्रेस नेता संभल का सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए बीजेपी और आरएसएस को `कसूरवार` करार दिया.
Congress Reaction On Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश में भड़की हिंसा और उसमें हुई तीन लोगों की मौत पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई "सेफ" नहीं है. यह हिंसा सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा और आरएसएस (RSS) की सोची-समझी साजिश का दुष्परिणाम है. कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने संभल सांप्रदायिक हिंसा को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पवन खेड़ा ने एक प्रेस बयान में कहा, " 'बंटेंगे तो कटेंगे' का निंदनीय नारा देने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में उत्तर प्रदेश में कोई नागरिक 'सेफ' नहीं है. संभल में जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर सीधे फायरिंग करने के वीडियो सामने आए हैं, यह सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी और RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की सोची-समझी साजिश का दुष्परिणाम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश सालों से सद्भावना और सौहार्द्र का मिसाल रहा है. वहां एक प्लान के तहत तीन लोगों की जान ली गई और कई लोग जख्मी हुए हैं."
हिंसा का कसूरवार BJP-RSS: कांग्रेस
कांग्रेस नेता संभल का सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए बीजेपी और आरएसएस को "कसूरवार" करार दिया. उन्होंने कहा कि तीनों लोगों की जान "योगी प्रशासन ने ही ली है". उन्होंने इल्जाम लगाया कि प्रशासन की पूरी तैयारी थी कि किसी तरह संभल और संभल के जरिए यूपी का माहौल खराब किया जा सके. उन्होंने बहराइच हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पहले बहराइच में देखा ही वहां प्रशासन ने क्या किया. किस तरह से बहराइच सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पूरे शहर को दंगाईयों के हवाले कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें:- फेरी लगाने गया था नोमान, घर लौटी लाश… संभल हिंसा में तीन लोगों की मौत
योगी सरकार ने नफरत की सियासत को किया तेज: कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने कहा कि सर्वे टीम के साथ जाने वाले उपद्रवियों पर कोई कार्रवाई नहीं करना साफ दर्शाता है कि प्रदेश के उपचुनावों के बाद योगी सरकार ने हिंसा और नफरत की सियासत को और तेज कर दिया है. पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इस हिंसा में कई बेगुनाह लोगों की जान गई है और 24 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.
पीएम मोदी का 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा "खोखला": कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा "खोखला" है. उन्होंने सवाल किया कि दो समुदायों के बीच दीवार खड़ी करना और लोगों की जान लेना एकता का कैसा मैसेज है. पवन खेड़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा सियासी फायदे के लिए आपसी भाईचारे और मुहब्बत को खत्म किया जा रहा है. उन्होंने संभल के लोगों से नफरत की सियासत को पहचानने, आपसी एकता और मुहब्बत बनाए रखने और कानूनी तरीके से अपने अफसरों की रक्षा के लिए कदम उठाने की अपील की.
यह भी पढ़ें:- "तुझको कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन?", संभल जामा मस्जिद मामले असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान