JNU के इस विवादित VC को बनाया गया UGC का चेयरमैन; जानें क्या काम करता है UGC ?
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में प्रोफेसर एम जगदीश कुमार (Prof. M. Jagdish Kumar) का कार्यकाल बीते वर्ष 26 जनवरी 2021 को समाप्त हो चुका है. कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत उन्हें सेवा विस्तार प्रदान किया गया था.
नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार (Prof. M. Jagdish Kumar) यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के नए चेयरमैन (UGC Chairman) होंगे. शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रोफेसर जगदीश कुमार को यूजीसी चेयरमैन बनाए जाने का आदेश पारित किया है. आदेश के मुताबिक प्रोफेसर जगदीश कुमार (Prof. M. Jagdish Kumar) की नियुक्ति यूजीसी चेयरमैन (UGC Chairman) पद पर 5 वर्षों या फिर 65 वर्ष की आयु तक के लिए मान्य है. जेएनयू में प्रोफेसर जगदीश कुमार के कुलपति रहते हुए कई विवाद चर्चा में रहे है. प्रोफेसर जगदीश कुमार के कार्यकाल में ही जेएनयू में छात्रों के बीच हिंसक झड़पें हुई.
सेवा विस्तार प्रदान किया गया
प्रोफेसर एम जगदीश कुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में वर्ष 2016 से कुलपति थे. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में उनका कार्यकाल बीते वर्ष 26 जनवरी 2021 को समाप्त हो चुका है. कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत उन्हें सेवा विस्तार प्रदान किया गया था. गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मंडी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय समेत कई शिक्षण संस्थानों के कुलपतियों और निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी है.
उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान और नवाचार पर देंगे जोर
तेलंगाना के नालगोंडा जिले में जन्मे प्रोफेसर जगदीश कुमार ने इलेक्ट्रिकल इंजीयरिंग व पीएचडी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है. वह आईआईटी मद्रास के छात्र रह चुके हैं. यूजीसी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर प्रोफेसर जगदीश कुमार ने कहा कि मेरा तत्काल ध्यान राष्ट्रीय शिक्षा नीति का तेजी से कार्यान्वयन, उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम करने और उच्च शिक्षा को प्रौद्योगिकी का उपयोग करके अधिक समावेशी और सुलभ बनाने पर है.
कुलपति रहते हुए कई विवाद में रहे
जेएनयू में प्रोफेसर जगदीश कुमार के कुलपति रहते हुए कई विवाद चर्चा में रहे है. प्रोफेसर जगदीश कुमार के कार्यकाल में ही जेएनयू में छात्रों के बीच हिंसक झड़पें हुई. इस झड़प में कई छात्र बुरी तरह घायल हुए. कई छात्रों को इस दौरान अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है और कई हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. वही प्रोफेसर जगदीश कुमार के कार्यकाल में ही जेएनयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय ऑफिस की तालाबंदी की थी. तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी भी एक चर्चा का विषय रही है.
क्या होता है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी केन्द्र सरकार का एक आयोग है जो विश्वविद्यालयों को मान्यता देता है. यही आयोग सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अनुदान भी प्रदान करता है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके छह क्षेत्रीय कार्यालय पुणे, भोपाल, कोलकाता, हैदराबाद, गुवाहाटी एवं बेंगलुरु में हैं. इसके साथ ही यूजीसी राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (नेट) का भी आयोजन करता है जिसे उत्तीर्ण करने के आधार पर विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति होती है.
Zee Salaam Live Tv