Muslim College Row: कर्नाटक में भाजपा ने मुस्लिम लड़कियों के लिए 10 नए कॉलेज बनाने के फैसले के बाद गुरुवार को यू-टर्न ले लिया. इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि इस मामले पर सरकारी सतह पर कोई बातचीत नहीं की गई है. उन्होंने कहा, ये कर्नाटक राज्य वक्फ बोर्ड के प्रेसीडेंट शफी सादी की निजी राय हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुस्लिम लड़कियों के लिए अलग से स्कूल खोलने का सरकार का कोई मंसूबा नहीं है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के प्रेसीडेंट को इस मामले पर सरकार से बातचीत करनी चाहिए.


इससे पहले मीडिया में यह खबर छपी थी कि सूबे की भाजपा सरकार मुस्लिम लड़कियों के लिए 10 नए कॉलेज बनाने का प्लान बना रही है, जिससे कर्नाटक में एक बड़ी बहस छिड़ गई.


हिंदू तंजीमों ने राज्य स्तर पर मुजाहिरा करने की बात कही और सरकार को चैलेंज किया था कि वे कॉलेज नहीं बनने देंगे. 


वक्फ बोर्ड के प्रेसीडेंट ने क्या कहा?


इस मुद्दे पर बोम्मई के रिएक्शन के बाद, वक्फ बोर्ड के प्रेसीडेंट मौलाना शफी सादी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि मुस्लिम लड़कियों के लिए खास कॉलेज खोले जाएंगे.


उन्होंने कहा, मैंने लड़कियों के लिए कॉलेज खोलने की बात कही थी. मैंने कहा था कि हमारे बोर्ड के पास 25 करोड़ रुपये का फंड है. हम हर कॉलेज के लिए 2.5 करोड़ रुपये देंगे और उन्हें 10 जिलों में शुरू किया जाएगा और इस मामले पर मंत्री से बात की गई है.


उन्होंने कहा, मेरा पूरा बयान मीडिया ने नहीं छापा है. मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है. वक्फ बोर्ड सरकार के तयशुदा मयार के मुताबिक 112 स्कूल-कॉलेज चला रहा है.


हिजाब कांट्रोवर्सी और कॉलेजों से कोई ताल्लुक नहीं है और वे भी गाइडलाइन के मुताबिक काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' नारे के सिमिलर है.


हिंदू तंजीमों ने क्या कहा?


इससे पहले मुस्लिम लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज बनाने की बात सामने आने पर हिंदू तंजीमों ने तीखा हमला बोला. हिंदू जन जागृति समिति के नेता मोहन गौड़ा ने चैलेंज किया कि अगर केवल मुस्लिम लड़कियों के लिए कॉलेज बन रहे हैं तो हिंदू कॉलेज, विश्वविद्यालय भी बनने चाहिए.


श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुथालिक ने भाजपा को चैलेंज किया कि कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के लिए खास कॉलेज बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य के सतह पर मुजाहिरा शुरू किया जाएगा.


Zee Salaam Live TV: