नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29,616 नए मामले आने और 290 मरीजों के जान गंवाने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,36,24,419 हुई जबकि मृतकों की संख्या 4,46,658 पर पहुंची. वहीं एक्टिव मरीजों की बात करें तो देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की तादाद में 1,280 का इजाफे के बाद देशभर इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 3,01,442 हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं अगर दुनिया भर के कुल मामलों की बात करें तो अब 23.11 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक कुल 47.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अब तक 6.04 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका हैं. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.


शनिवार की सुबह अपने ताजा अपडेट यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 231,105,748, 4,736,892 और 6,045,775,206 हो गई है.


ZEE SALAAM LIVE TV