नई दिल्ली: कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेज़ी दर्ज की जा रही है. हालांकि शनिवार के मुकाबिले आज नए मामलों कुछ कमी देखी गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 3 लाख 92 हजार के करीब कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं 3600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,92,488 नए मरीज आए. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद बढ़कर 1,95,57,457 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 3,689 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,15,542  पहुंच गई है. 



हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 3,07,865 मरीज़ों ने कोरोना शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 1,59,92,271 हो गई. फिलहाल देशभर में 33,49,644 मरीजों का इलाज चल रहा है. 



वहीं अगर टेस्टिंग की बात करें तो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICRM) ने बताया कि 1 मई तक देशभर में कुल 29,01,42,339  टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 18,04,954 टेस्ट शनिवार को किए गए हैं. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देशभर में 15,68,16,031 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 


ZEE SALAAM LIVE TV