Coronavirus: मौतों के आंकड़े ने आज फिर डराया, 24 घंटे में आए 3.48 नए मरीज
बुधवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 3,48,421 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
नई दिल्ली: पिछले दो दिनों में देशभर में कोरोना के मामलों भारी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अब फिर आंकड़े ऊपर की जानिब बढ़ रहे हैं लेकिन आज फिर साढ़े तीन लाख के करीब नए मरीज सामने आए हैं. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो आज अब तक के सबसे ज्यादा लोंगों की मौत हुई है.
बुधवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 3,48,421 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 2,33,40,938 पहुंच गई है. इसके अलावा 4205 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,54,197 पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: फिलिस्तीन को लेकर बोले अरशद मदनी- अभी भी नहीं जागे, तो कल तक बहुत देर हो जाएगी
जिन 4,205 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 793, कर्नाटक में 480, दिल्ली में 347, उत्तर प्रदेश में 301, तमिलनाडु में 298, पंजाब में 214, छत्तीसगढ़ में 199, राजस्थान में 169, हरियाणा में 144, पश्चिम बंगाल में 132, गुजरात और उत्तराखंड में 118-118, आंध्रप्रदेश में 108 और झारखंड में 103 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3,55,338 ऐसे मरीज हैं जिन्होंने इस बीमारी को शिकस्त दी है और सेहतमंद हो गए हैं. जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 1,93,82,642 पहुंच गई है और 37,04,099 ऐसे मरीज हैं जिनका अभी भी अस्पतालों या फिर घर पर इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: बक्सर से लेकर बलिया और गाजीपुर तक, नदी में मिलीं 200 से ज्यादा लाशों को दफनाया
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देशभर में 11 मई तक 30,75,83,991 नमूने जांचे जा चुके हैं. इनमें से 19,83,804 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देशभर में 17,52,35,991 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
ZEE SALAAM LIVE TV