लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली के एडमिसट्रेशन ने सेक्शन 144 के तहत इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. यह कर्फ्यू कानपुर में हुई हिंसा के बाद एहतियात के तौर पर लगाया गया है. यहां मुस्लिम धर्मगुरू तौकीर रजा ने 10 जून को एक बड़े विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक किसी भी जगह पर 5 लोगों से ज्यादा इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है. इस दरमियान किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन करने की भी इजाजत नहीं है. एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि कानपुर में जैसे हालात बने उस तरह यहां कुछ न हो इसके लिए कर्फ्यू 3 जुलाई तक लागू रहेगा. 


यह भी पढ़ें: VHP के कार्यकर्ताओं ने किया धारा 144 का उल्लंघन; जामा मस्जिद पर बोले यहां था हनुमान मंदिर


ख्याल रहे कि जुमा के दिन कानपुर में बाजार बंद करने के चक्कर में दो ग्रुपों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ. पत्थरबाजी हुई. इसमें दो लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात खराब देखकर कानपुर के यतीमखाना और परेड क्रॉसरोड के दरमियान पुलिस बल तैनात किया गया है. 


उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक कानपुर हिंसा में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 


Live TV: