पटनाः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम आज किस हालत में और कहां हैं, इस बात की ठोस जानकारी देश के इंटेलिजेंस विभाग को भी नहीं है, लेकिन दाऊद इब्राहिम के नाम पर बदमाश किसी को भी फोन कर पैसे मांग लेते हैं. पटना की एक महिला से साइबर अपराधियों ने 20 लाख रुपए की न सिर्फ ठगी कर ली बल्कि 3 करोड़ रुपए के आरटीजीएस और एनईएफटी लेनदेन के लिए उसके बैंक खातों का भी इस्तेमाल कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, कंकड़बाग के न्यू चित्रगुप्त नगर निवासी महिला के पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में पत्रकार नगर थाने में 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके बच्चे मुंबई और दिल्ली में रह रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदमाशों ने महिला को बताया उसके बच्चों के कपड़ों का रंग 
पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा है कि हर बार जब बदमाशों ने मुझे फोन किया, तो उन्होंने मेरे बच्चों को मारने की धमकी दी. जब उन्होंने मुझसे फोन पर संपर्क किया तो मुझे मेरे बच्चों के पहने हुए कपड़ों के बारे में भी बताया. जब मैंने दिल्ली और मुंबई में बच्चों से संपर्क किया और उनसे पूछा कि उन्होंने क्या पहना है, तो उन्होंने पतलून और शर्ट के वो ही रंग बताए, जो रंग फोन पर बदमाशों ने बताया था.


आयकर विभाग ने भेज दिया नोटिस 
महिला ने कहा है कि बदमाशों ने मुझे अपने खाते के अलावा, आईसीआईसीआई बैंक में दो खाते खोलने के लिए कहा था. बदमाशों ने मेरे बैंक खाते से 3 करोड़ रुपए का लेन-देन किया और मेरी 20 लाख रुपए की सेविंग भी ले ली. महिला ने कहा कि मैं इस डर से चुप रही कि मेरे बेटे उनके द्वारा मारे जाएंगे. यह मामला तब सामने आया जब आयकर विभाग ने ईमेल और टेक्स्ट मैसेज (एसएमएस) पर पीड़िता और उसके पति को भारी लेनदेन का नोटिस दिया था. जब महिला के पति ने इस बारे में महिला से पूछा तो उसने अपनी आपबीती बताई.
पत्रकार नगर थाने के एसएचओ मनोरंजन भारती ने कहा, ’’पीड़ित की शिकायत के बुनियाद पर, हमने 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उन बैंक खातों की जांच कर रहे हैं जहां लेनदेन हुआ था. इस मामले की जांच की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अफसरों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.


Zee Salaam