देवबंद/सैयद उवैस अली: इस्लामी तालीम के लिए दुनिया भर में मशहूर दारूल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) की प्रबंधन कमेटी मजलिस ए शूरा की मीटिंग में इदारे का सालाना बजट 35 करोड़ 48 लाख तय किया और साथ ही कुछ अहम फेसले लेने के बाद शूरा की तीन दिवसीय मीटिंग भी खत्म हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दारूल उलूम के मेहमान खाने में पिछले तीन दिनों से चल रही मजलिस ए शूरा की मीटिंग में इदारे की तरक्की और प्रबंधन के लिये अहम फैसले लिये गये. जिसमें सबसे बड़ा  इदारे का वार्षिक बजट 35 करोड़ 48 लाख रुपये पास किया गया. साथ ही मंहगाई व कोविड की वजह से आई परेशानियों को लेकर कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने के लिये ग्रेड कमेटी का गठन किया गया.


यह कमेटी मजलिस ए शूरा की अगली मीटिंग में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारियों की तनखअवाह बढ़ाए जाने का काम किया जायेगा. शूरा की मीटिंग में मौलाना अब्दुल खालिक संभली के निधन के बाद उनकी जगह पर मौलाना राशिद आज़मी को इदारे का नायब मोहतमिम बनाया गया. साथ ही पेशकार अदनान के निधन से खाली चल रही सीट पर मुफ्ती रिहान का सलेक्शन किया.


मीटिंग में मौलाना गुलाम वस्तानवी, मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी, मौलाना इस्माईल मालेगांव, मौलाना मुफ्ती अहमद खान, हकीम कलीमुल्लाह अलीगढ़, मौलाना रहमतुल्लाह कश्मीरी मौलाना अनवार्रुरहमान, सैयद अन्जर हुसैन मियां, मौलाना महमूद खेरवा, मौलाना निजामुददीन, मौलाना आकिल, मौलाना सैयद हबीब अहमद, मौलाना मुफ्ती शफीक अहमद मौलाना मौ0 आकिल, मौलाना सैयद अरशद मदनी, मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी वगैरह शूरा मेंबर्स में शामिल रहे.


ZEE SALAAM LIVE TV