नई दिल्लीः कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी पर पार्टी की तरफ से निकाले गए विरोध मार्च के दौरान पुलिस की धक्कामुक्की में उसके कई नेताओं को चोटें आई हैं. मुख्य विपक्षी दल के इस दावे पर फिलहाल पुलिस का रद्देअमल नहीं आया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘पूरे दिन कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला बोला गया. सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर हमला हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया.’’



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई
सुरजेवाला ने यह भी दावा किया, ‘‘मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई है. पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा ज़मीन पर फेंका गया, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया. सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है.’’ सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘क्या यह प्रजातंत्र है? क्या विरोध जताना अपराध है?’’ 



राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे 
गौरतलब है कि ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में सोमवार को दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा दमनकारी नीति अपनाकर आम लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जगह-जगह कांग्रेसजनों को प्रताड़ित कर रही है. कांग्रेस ने इल्जाम लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा लोगों का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता, भ्रष्टाचार से हटाने के लिए वह कांग्रेस नेताओं को दुर्भावनावश गलत तरीके से परेशान करने का प्रयास कर रही है.


Zee Salaam