नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन के दो साल बाद केंद्र प्रशासित राज्य लद्दाख (Ladakh) ने अपने राज्य पक्षी और राज्य पशु का ऐलान कर दिया है. केंद्र शासित प्रदेश के वन पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि हिम तेंदुए (स्नो लेपर्ड) को राज्य पशु और काली गर्दन वाली सारस (ब्लैक नेक क्रेन) को राज्य पक्षी घोषित किया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि काली गर्दन वाला सारस पूर्वी लद्दाख में पाया जाता है. यह एक लंबा पक्षी होता है. इसकी ऊंचाई लगभग 1.35 मीटर है. पंखों का फैलाव लगभग 2 से 2.5 मीटर है और वजन लगभग 6-8 किलोग्राम है. इसके सिर पर एक चमकदार लाल मुकुट होता है.


ZEE SALAAM LIVE TV