Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त प्रदूषण ने लोगों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली के कई इलाकों में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. दिल्ली की वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली का औसत AQI 369 रहा. इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली के मौसम को लेकर एक और अनुमान लगाया है. आईएमडी ने राजधानी में शुक्रवार को हल्का कोहरा रहने का अनुमान जताया है. IMD के अफसरों ने बताया कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार की रात सबसे ज्यादा ठंडी
दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ रही है और तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है. गुरुवार, 21  नवंबर को दिल्ली में 10.2 डिग्री सेल्सियस के साथ इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. IMD के मुताबिक, इससे एक दिन पहले यानी बुधवार रात का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार रात को न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का दूसरा और तीसरा सबसे कम तापमान वाला दिन रहा.


आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान साल 2023 में तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस और 2022 में 11.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. कोहरे की चादर में लिपटे और सर्द हवा से परेशान शहर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य तापमान से 0.8 डिग्री कम है. IMD के मुताबिक, दिन के समय ह्यूमिडिटी का लेवल 80 से 64 फीसदी के बीच रहा.


दिल्ली बना सबसे प्रदूषित शहर
राजधानी दिल्ली इस वक्त भारत का सबसे प्रदूषित शहर है, यहां का औसत PM 2.5 लेवल 243.3 माइक्रोग्राम/ घन मीटर है और सप्ताह-दर-सप्ताह पॉल्यूशन में 19.5 फीसदी की वृद्धि हुई है. 'रेस्पायर लिविंग साइंसेज' की एयर क्वालिटी एनालिसिस रिपोर्ट के मुताबिक, वायु गुणवत्ता के मामले में शहरों की लिस्ट में दिल्ली 281वें स्थान पर सबसे नीचे है. 'रेस्पायर लिविंग साइंसेज' की तरफ से 3 से 16 नवंबर तक 281 शहरों में पीएम 2.5 के लेवल का विश्लेषण किया.


पिछले 24 गंटों में तापमान में गिरावट
 Air Quality Early Warning System के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई है. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच तक रहा.