Arvind Kejriwal resigns: दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने अपने ओहदे से दिया इस्तीफा
दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद आप सरकार में मंत्री आतिशी सिंह नए CM के तौर पर शपथ ले सकती हैं.
नयी दिल्ली: दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार की शाम अपने ओहदे से इस्तीफा दे दिया है. अरविंद केजरीवाल पद से इस्तीफा देने के लिए मंगलवार दोपहर को उपराज्यपाल सचिवालय पहुंचे थे. केजरीवाल अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ उपराज्यपाल सचिवालय पहुंचे थे. आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी भी उनके साथ थीं, जिन्हें आज दिन में विधायक दल की बैठक में केजरीवाल का वारिस चुना गया था. केजरीवाल ने इतवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी. उन्होंने तब कहा था कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे, जब जनता उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ देगी.
अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आप नेता गोपाल राय ने कहा, "...अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एलजी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है... सभी विधायकों ने मिलकर आतिशी को नया सीएम बनाने का फैसला किया है... आतिशी ने दावा ठोक दिया है'' सरकार बनाओ..."