Delhi Jabalpur Flight Emergency Landing: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विमान की वापस लैंडिग करानी पड़ी है. जानकारी के मुताबिक विमान दिल्ली से जबलपुर जा रहा था. जिसमें 230 यात्री सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं. आपक बता दें विमान जब 5 हजार फीट की उचाई पर था तो उसमें धुआं देखा गया जिसके बाद विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस लैंड कराना पड़ा. इस बात की जानकारी एएनआई ने दी है.


एएनआई ने किया ट्वीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट प्रवक्ता ने कहा है- दिल्ली से जबलपुर जाने वाला एक स्पाइसजेट विमान आज सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कराया गया. चालक दल ने 5000 फीट से गुजरते हुए केबिन में धुआं देखा था. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है.



10-12 दिन पहले भी करानी पड़ी थी इमरजेंसी लैंडिग


आपको बता दें तकरीबन 10-12 दिन पहले भी एक स्पाइसजेट विमान में तकनीकी दिक्कत आ गई थी. जिसके बाद उसकी लैंडिग आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 पर कराई गई थी. उस वक्त जहाज़ में तकरीबन 82 लोग सवार थे. इसको लेकर ऑफिशियल्स का भी बयान आया था और उन्होंने इस दिक्कत के बार में लोगों को बताया था.


कुछ दिन पहले पटना से दिल्ली जा रहे विमान के इंजन में आग लग गई थी. जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. बाद में  DGCA ने एक बयान जारी करते हुए कहा. कि इंजन में आग पक्षी टकराने के कारण लगी थी.


ऐसा ही कुछ मामला कुछ दिन पहले गुवाहाटी से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट के साथ पेश आया. उस वक्त बताया गया था कि कोई संदिग्ध पक्षी इंजन से टकरा गया है. जिसके बाद आनन फानन में प्लेन की लैंडिग करानी पड़ी. इस हादसे के बाद इंडिगो ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि फ्लाइट 6E 6394 की इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी क्योंकि उड़ान के बाद फ्लाईट से एक पक्षी टकरा गया था.


देखें वीडियो