Delhi Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार की कुंडली आई सामने; पेशे से है कबाड़ी
Delhi Violence: दिल्ली के जहांगारपुरी में हिंसा के आरोपी मोहम्मद अंसार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद अंसार की पूरी डिटेल सामने आई है. अंसार पेशे से एक कबाड़ी है और चौथी पास है.
Delhi Violence: कल शनिवार के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मा घायल हुए, जिसके बाद अब इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें से मोहम्मद अंसार को अहम आरोपी बताया जा रहा है. आपको बता दें मोहम्मद अंसार के खिलाफ इस से पहले दो मामले दर्ज हैं. आइये जानते हैं आरोपी अंसार की कुंडली
कबाड़ी है अंसार
1980 में झुग्गी झोपड़ी में पैदा हुआ अंसार पेशे से एक कबाड़ी है. अगर बात करें पढ़ाई की तो यह सिर्फ चौथी तक पढ़ा है. 2020 में सीएए और एनआरसी को लेकर हुए प्रोटेस्ट में अंसार काफी एक्टिव था. आरोपी के पिता का नाम मोहम्मद अलाउद्दीन, पत्नि का नाम सकीना और बेटों का नाम सोहेल और अल्फा है. अंसार का जीजा मेवात के नूह में रहता है. अंसार को पहली बार पुलिस ने 2009 में चाकू के साथ गिरफ्तार किया था.
आपको बता दें इस बार जब पुलिस ने अंसार को गिरफ्तार किया तो उसकी पत्नी का बयान सामने आया. पत्नी ने बयान में कहा कि वह बेकसूर हैं और उन्हें फसाया जा रहा है. वह झगड़ा सुलझाने गए थे लेकिन उन्हें फसा दिया गया.
क्राइम रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस के डोजियर के मुताबिक अंसार के खिलाफ पहले दो केस दर्ज हैं. आरोपी अंसार को पुलिस ने पहली बार चांकू के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट लगाया था. दूसरे मामले में पुलिस ने अंसार के खिलाफ 2018 में धाराएं लगाईं थी. यह धारा 186/353 IPC (सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने) की धारा लगाई गई थी.
Zee Salaam Live TV