G20 Summit Meeting: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने जी20 समिट को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग तलब की है. 14 दिसंबर को होने वाली इस मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट के और लोग भी शामिल होंगे. यह मीटिंग G-20 समिट की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए बुलाई गई है. दिल्ली में यह मीटिंग सुबह 11 बजे एलजी दफ़्तर में होगी. भारत ने 1 दिसंबर को ऑफ़िशियली तौर पर G20 की सदारत शुरू की थी. 2023 में होने वाले इस मेगा इवेंट को लेकर हर लेवल पर तैयारी शुरू कर दी गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई मुद्दों पर होगी बात
आज होने वाली मीटिंग में एलजी वी.के. सक्सेना विभिन्न संबंधित प्रोजेक्ट की अगुवाई करेंगे. इसमें सड़कों की मरम्मत का काम, ख़ास तौर पर आईजीआई एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सड़कें, रिंग और रेडियल सड़कें शामिल हैं. दिल्ली में G20 को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं. मार्च, जून और सितंबर 2023 में  दिल्ली में जी 20 समिट से जुड़े कई कार्यक्रम कराए जाएंगे. इनमें दुनियाभर के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रतिनिधि और काफी तादाद में मेहमान शिरकत शामिल होंगे. इसलिए कम समय को देखते हुए जी20 की तैयारियों की रफ़्तार को तेज़ कर दिया गया है.  इस सिलसिले में मीटिंग्स दौर शुरू होने के साथ-साथ रेनोवेशन का काम भी जारी है.


यह भी पढ़ें: Bihar Politics:नीतीश के पास वोट बैंक नहीं है, इसलिए तेजस्वी को कर रहे प्रमोट : बीजेपी 



पीएम भी कर चुके हैं मीटिंग 
बता दें कि इससे पहले 9 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की जी 20 अध्यक्षता से संबंधित पहलुओं पर मीटिंग की. वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित रियासतों के उपराज्यपालों की मीटिंग की सदारत की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत की G20 अध्यक्षता पूरे मुल्क की है. यह मुल्क की ताक़त दिखाने का एक अनोखा मौक़ा है, और हमें मिलकर काम करना है. प्रधानमंत्री ने ज़ोर देते हुए कहा था कि यह मुल्क के लिए एक बहुत बड़ा मौक़ा है.


 


Watch Live TV