Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक बड़े गैर कानूनी इमीग्रेशन का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाने में शामिल दस्तावेज जालसाजों, आधार ऑपरेटरों और तकनीकी विशेषज्ञों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग बांग्लादेशियों की आधारकार्ड बनाने में मदद करती थी.


पुलिस ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिण अंकित चौहान के मुताबिक, आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट के जरिए जाली आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य जाली दस्तावेज तैयार करके बांग्लादेशी नागरिकों की मदद की थी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने डीसीपी चौहान से बात करते हुए कहा कि गैरकानूनी इमिग्रेंट्स भारत में घुसने के लिए जंगल और एक्सप्रेस ट्रेन का रास्ता इख्तेयार करते थे.


वेबसाइट के जरिए किए फर्जी दस्तावेज़ तैयार


उन्होंने आगे बताया कि अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो फर्जी वेबसाइटों के जरिए से जाली पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर बांग्लादेशी नागरिकों को सर्विस देने का काम किया करते थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट के जरिए फर्जी आधार, मतदाता पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार किए थे.


दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिए थे आदेश


बता दें, दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को देश की राजधानी में अवैध तौर पर रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दो महीने का खास ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया था. जिसकी वजह से ये कार्रवाई हो रही है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक शहर भर में 1000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की गई है.


दिल्ली पुलिस का टारगेटेड ऑपरेशन


पुलिस अभियान में घर-घर जाकर सत्यापन, दस्तावेजों की जांच और पूछताछ शामिल थी. टारगेटेड ऑपरेशन चलाने के लिए स्थानीय पुलिस और विदेशी सेल वाली खास टीमों को तैनात किया गया था. इसके बाद से लगातार कार्रवाई जारी है और कई लोगों के खिलाफ एक्शन हो चुका है.