Delhi Muslim News: मुस्लिम प्रतिनिधियों की मांग के बाद दिल्ली पुलिस दिल्ली में बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त है. दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके में एक अभियान चलाकर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड चेक किए, ताकि गैर कानूनी तौर से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कालिंदी कुंज में अभियान शुरू
दिल्ली के कालिंदी कुंज में मौजूद झुग्गी में रहने वाले मुसलमानों ने दावा किया कि वे असम के रहने वाले हैं और पिछले 27 साल से दिल्ली में रह रहे है. एक ने कहा, "हम लोग बांग्लादेश के नहीं हैं. पुलिस आज जांच करने के लिए हमारे यहां पहुंची है और कुछ जरूरी दस्तावेज मांग रही है. हम यहां पर रहते हैं, हमारे मां-बाप गांव में रहते हैं." एक दूसरे मुस्लिम शख्स ने कहा कि वह असम के रहने वाले हैं. उनसे आधार कार्ड और तमाम दस्तावेज मांगे गए. अभी आधार कार्ड नहीं बना है. यहां पर हम 20 साल से रह रहे हैं. हम लोग बांग्लादेश के रहने वाले नहीं हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में घुसपैठियों की अब खैर नहीं! मुस्लिम प्रतिनिधियों की डिमांड पर बांग्लादेशियों पर होगा एक्शन


दिल्ली के उपराज्यपाल ने जारी किया नोटिस
दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को अगले दो महीने में गैर कानूनी बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के लिए खास अभियान शुरू करने और समयबद्ध तरीके से मौजूदा नियमों के मुताबिक कार्रवाई करने के लिए कहा है. सचिवालय के मुताबिक इसका मकसद दिल्ली में रहने वाले घुसपैठियों की पहचान करना और उनके खिलाफ कार्रवाई करना है. शहर के मुस्लिम समुदाय ने बांग्लादेश संकट का हवाला देते हुए यह कदम उठाने की मांग की है.


मुस्लिम प्रतिनिधियनों ने की कार्रवाई की मांग
मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ एलजी वी.के. सक्सेना से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग के बाद उपराज्यपाल सचिवालय ने यह कदम उठाया है. सचिवालय ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को शिकायत के आधार पर सख्त कार्रवाई शुरू करने के लिए पत्र लिखा है. बीते दिनों उलेमाओं और मुस्लिम नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश में बिगड़ते हालात पर गहरी चिंता जताई थी. एलजी को दिए गए ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.