नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली (Delhi Unlock 5 Guideline) में कोरोना इंफेक्शन (COVID-19) की दूसरी लहर कमज़ोर होने के बाद अब अनलॉक का अमल शुरू हो गया है. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट मैनेटमेंट अथॉरिटी ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट मैनेटमेंट अथॉरिटी की तरफ़ से जारी इस नई गाइडलाइन के मुताबिक, 50 फीसदी केपेसिटी के साथ जिम और योग के इदारे खोले जा सकेंगे. शादियों में 50 लोगों को शामिल होने की इजाज़त होगी. अनलॉक की ये गाइडलाइन 28 जून से लागू होगी. जबकि घर और कोर्ट में शादी की तकरीब के दौरान ज्यादा से ज्यादा 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. 


ये भी पढ़ें: 3 महीने बाद फिर से खुल रही अजमेर दरगाह, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन


गाइडलाइन की खिलाफ़वर्ज़ी पर होगी कार्रवाई
नई गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर किसी भी जगह पर कोविड नियमों की खिलाफ़वर्ज़ी की गई तो डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 और आईपीसी की उचित धाराओं के तहत कसूरवारों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. यह हुक्म सोमवार सुबह 5 बजे से 5 जुलाई तक के लिए है. 


ये भी पढ़ें: हुकूमत फिर कृषि कानूनों पर बातचीत के लिए तैयार, कृषि मंत्री ने किसानों से की ये अपील


 


दिल्ली में कोरोना की मौजूदा सूरते हाल
गौरतलब है कि दिल्ली (Delhi Corona Update) में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है. तीसरी लहर (COVID-19 Third Wave) के इमकान के बीच दिल्ली में आज इस साल के सबसे कम कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए हैं. 


दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 85 नए कोरोना इंफेक्शन के नए केस सामने आए हैं. कोविड-19 की वजह से 9 मरीजों की मौत हो गई है. 158 लोगों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की है. दिल्ली में अब इंफेक्शन रेट  0.12 फीसदी हो गया है. आज 72920 लोगों की टेस्टिंग की गई है.


Zee Salaam Live TV: