Delhi Weather: दिल्ली में बारिश होने के कारण आज तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. लेकिन आज यानी बुधवार को तापमान साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी देकने को मिल सकती है. मंगलवार को हुई बारिश के कारण तापमान सामान्य से दो डिग्री कम हुए है. इसके अलावा बरसात के कारण प्रदूषण में भी कमी देखने को मिली है. लेकिन आने वाले दिनों में प्रदूषण बढ़ने की काफी उम्मीद है.


दिल्ली के मौसम का मिजाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में आज यानी बुधवार को 12-16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्ताप से उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा चलने की संभावना है. इसके अलावा पूरा दिन मौसम खुला रहेगा और धूप की मार लोगों को झेलनी पड़ेगी. अगले कुछ दिनों लोगों को इसी रफ्तार से हवाएं देखने को मिलेंगे. आने वाले दिनों में बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे में दिल्ली में लोगों को तेज गर्मी झेलनी पड़ सकती है.


आज कैसा रहेगा मौसम? (Delhi Today's Weather)


रिपोर्ट्स के अनुसार आज मौसम सूखा रहने की संभावा है. तेज धूप होने के कारण पारा फिर से उसी कंडीशन में पहुंच सकता है. यानी 2-3 डिग्री बढ़ सकता है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 9 अप्रैल तक मैसम में सूखापन रहने की उम्मीद जताई जा रही है.


राजस्थान के मौसम के हालात (Rajasthan Weather Report)


राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई है. जिसकी वजह तापमान में गिरावट देखने को मिली है. राज्य के बीकानेर शहर में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत भी हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 25.2 डिग्री से 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री से 23.4 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है.