Delhi Weather: आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? आज फिर होगी बारिश
Delhi Weather: दिल्ली में कई दिनों से बारिश जारी है, जिसके बाद आज भी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. आइये जानते हैं, आने वाले दिनों में कैसा मौसम रहने वाला है.
Delhi Weather: दिल्ली में कई दिनों से बारिश जारी है, जिसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है. दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जिससे कुछ जगहों पर कीचड़ और जलभराव हो गया है. शहर और आसपास के इलाकों में बादलों की मोटी चादर छा गई, जिससे कुछ इलाकों में विज़िबिलिटी कम हो गई है.
मौसम विभाग ने क्या कहा?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में दिन में और बारिश होने की संभावना है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों से घरों के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की गुज़ारिश की है.
सोमवार को हुई थी बारिश
एडवाइज़री में कहा गया है कि जोखिम को कम करने के लिए सेफ शेल्टर्स की तलाश करने और पेड़ों के पास जाने से बचने की सिफारिश की गई है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश हुई है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है.
आने वाले हफ्तों में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में आमतौर पर बादल छाए रहने, हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और कभी-कभी बिजली चमकने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो महीनों में जलभराव और दूसरी वजहों से कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, जलभराव वाले इलाकों में डूबने से 11 लोगों की मौत हुई, जबकि सात लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई.