मोदी की तस्वीर न होने से नाराज होने वाली वित्तमंत्री चाबी पर अपनी तस्वीर देख हो गईं असहज !
Image of Nirmala Sitharaman on key replica: मुंबई में एक आवासीय परिसर के उद्घाटन के मौके पर लाभार्थियों को सौंपे जा रहे एक चाबी की प्रतिकृति पर अपनी तस्वीर होने की वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उसके साथ अपनी तस्वीर खिंचवाने से इंकार कर दिया.
मुंबईः अभी कुछ दिनों पहले केरल में एक सरकारी राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर लगी न होने पर भड़क गई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को अपने बदले हुए व्यवहार का परिचय देकर सभी को चौंका दिया. एक समारोह में चाबी की बड़ी से प्रतिकृति पर अपनी तस्वीर लगी होने की वजह से उन्होंने उस चाबी के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाने से मना कर दिया.
चाबी को निर्मला सीतारमण ने पलट दिया
केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मुंबई में बने रिहायशी परिसर के उद्घाटन के बाद यह मामला सामने आया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले पांच आवंटियों को चाबियां सौंपी. इससे पहले सीतारमण ने अपनी तस्वीर को छिपाने के लिए चाबी की प्रतिकृति को पलट दिया और फोटोग्राफर के अनुरोध के बावजूद अपनी तस्वीर लगी चाबी के साथ फोटो खिंचवाने से मना कर दिया. उन्होंने बाद में अपने संबोधन में कहा, ‘‘मैं अपनी तस्वीर उस चाबी पर नहीं चाहती थी, जिसे मैंने उन लोगों को सौंपा, जो इसके हकदा थे. मुझे खुशी होगी अगर उसपर रहने वाले की तस्वीर लगी हो, क्योंकि वह इसे एक यादगार के रूप में जिंदगी भर रख सकते हैं. वह कह सकते हैं कि यह मुझे दिया गया था. मैं अपनी सेवा के दौरान उस क्वार्टर में चार-पांच साल या 10 साल तक रहा हूं. सेवानिवृत्ति के बाद अगर वह चाहें तो उसे एक छोटे से स्मृति चिन्ह के रूप में रख सकते है.’’ सीतारमण ने कहा कि यह मेरा छोटा सा विचार था.
सरकारी अफसरों के लिए बनाया गया है आवासीय परिसर
गौरतलब है कि सीतारमण दो सितंबर को तेलंगाना में राशन की दुकानों पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं देखकर नाराज हो गई थीं. इस मौके पर राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड महानगर के वडाला क्षेत्र में 40 एकड़ में फैले 4,000 से ज्यादा इकाइयों के साथ एक बड़े आवासीय परिसर के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित करेगा. परियोजना में वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 780 फ्लैट होंगे. सीबीआईसी ने खारघर में 100 करोड़ रुपये के निवेश 184 इकाइयों का आवासीय परिसर बनाया है. सीबीआईसी के लिए यह परियोजना एनबीसीसी ने बनाई है.
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in