रांची: झारखंड (Jharkhand) में नक्सलियों (Naxalites) ने एक बार फिर कोहराम मचाया है. झारखंड के धनबाद मंडल में रेलवे की पटरियों को विस्फोट से उड़ा दिया, जिसकी वजह से डीजल इंजन पटरी से उतर गया. वहीं आज नक्सलियों भारत बंद का ऐलान किया है. इससे साफ है कि नक्सलियों ने एक भार फिर धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन में धमाका कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेलवे ने बताया कि धनबाद मंडल के गरवा रोड और बरकाना खंड के बीच 'बम विस्फोट' हुआ. उसने बताया, 'उपद्रवियों द्वारा बम विस्फोट करने की असामान्य घटना में धनबाद मंडल में डीजल का इंजन पटरी से उतर गया.' 


ये भी पढ़ें: कमला हैरिस 85 मिनट के लिए बनीं अमेरिकी राष्ट्रपति, जानिए क्या है पूरा मामला


घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि पटरियों की मरम्मत का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार देर रात 12.50 बजे की है. वहीं, इस हादसे की वजह से रेलवे ने 2 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनों के रूट्स बदल दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें: राजस्थान : कॉलेज परिसर में नमाज पढ़ने से विवाद, MLA ने CM को खत लिख कर की ये मांग


Zee Salaam Live TV: