Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कोतवाली बिसौली इलाके में ‘हेयर कटिंग सैलून’ चलाने वाले एक शख्स ने पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) पर उनकी शेविंग करने कुछ देर से पहुंचने पर हवालात में बंद करने का इल्जाम लगाया है. बिसौली कस्वा का मकामी विनोद कुमार और उसके भाई शिव कुमार रोडवेज बस अड्डे के नजदीक ‘हेयर कटिंग सैलून’ की दुकान चलाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विनोद और उसके भाई शिव कुमार का कहना है, "28 मई की सुबह उसे पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुनील कुमार ने अपने आवास पर बुलाया था." विनोद कुमार ने इल्जाम लगाया कि उस वक्त वह अपने ग्राहकों के बाल काट रहा था, जिसकी वजह से वह सीओ आवास पर करीब 20 मिनट देर से पहुंचा. उसके मुताबिक, इसी बात को लेकर सीओ भड़क गए और उसे जमकर फटकार लगाई और वहां से उसे भगा दिया. 


विनोद ने क्या कहा?
विनोद कुमार ने बताया, "कुछ वक्त पश्चात उसकी दुकान पर चार पुलिस कर्मी पहुंचे, जिन्होंने उसकी दुकान बंद करा दी और उसे पकड़कर कोतवाली ले आए और उसे हवालात में बंद कर दिया गया और 24 घण्टे बाद बाद 29 मई की दोपहर को उसे छोड़ा गया." इस पूरे घटनाक्रम पर विनोद के भाई शिव कुमार का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.


SSP ने दी सफाई
खबर मिलने पर विनोद के परिवार वाले भी कोतवाली पहुंच गए. उन्होंने विनोद को छोड़ने की काफी गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने विनोद को नहीं छोड़ा. उसे 29 मई की दोपहर तक कोतवाली में ही बिठा कर रखा गया. वहीं, सीनियर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि दरअसल इस शख्स को एक मामले में कोतवाली लाया गया था, लेकिन वह पुलिस पर ही उल्टा इल्जाम लगा रहा है. इसकी जांच कराई जाएगी, उसके बाद कोई कार्रवाई होगी.