Modi 3.0 Cabinet Ministers: नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 71 मंत्रियों के साथ लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों को पद की गोपणीयता की शपथ दिलाई. मोदी कैबिनेट में इस बार कई चेहरे शामिल हैं, जिसमें मध्य प्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र ( Betul News ) से लगातार दूसरी बार निर्वाचित दुर्गादास उइके को भी मंत्रिमंडल में मौका मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षक से मंत्री तक का सफर तय करने वाले दुर्गादास का सियासी सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. दुर्गादास उइके ( Durga Das Uikey ) कई भाषाओं के जानकार हैं. उन्होंने बतौर शिक्षक 30 साल तक अपना सेवाएं दी  हैं.


 शिक्षक रहते हुए जहां कर्मचारी जगत की गतिविधियों में एक्टिव रहे, वहीं उनका आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से करीब का जुड़ाव रहा. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया और वह संसद पहुंतने सफल रहे.


साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने एक बार फिर उस पर भरोसा जताया, जिसपर वह खरे उतरे. अब उन्हें नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बतौर राज्य मंत्री पद देकर बड़ी जिम्मेदरी सौंपी है. सरकारी सेवा में आने के बाद उन्होंने मध्य प्रदेश टीचर्स यूनियन की आजीवन सदस्यता ग्रहण की और उसके बाद प्रांतीय सचिव के दायित्व की जिम्मेदारी संभाली. इसके बाद वे जनजातीय विकास मंच के प्रदेश कोऑर्डिनेटर बने. 


बैतूल के सांसद और मोदी सरकार में मंत्री दुर्गादास की रुची पढ़ाना है और यही कारण है कि वह हिंदी के अलावा मराठी, गोंडी और कोरकू भाषा का अच्छा ज्ञान रखते हैं. वे अपने पहले संसदीय कार्यकाल में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, जनजातीय कार्य मंत्रालय, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारतीय डाक सेवा समेत कई विभागों की कमेटियों में सदस्य रहे हैं.