Chhattisgarh: सीनियर अधिकारियों, व्यापारियों और कांग्रेस के नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी!
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मंगलवार को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों, कुछ व्यवसायी और सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के कुछ नेताओं के ठिकानों पर छापे की खबर है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
Chhattisgarh ED Raids: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मंगलवार को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों, कुछ व्यवसायी और सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के कुछ नेताओं के ठिकानों पर छापे की खबर है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि ईडी ने आज सुबह राज्य के रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, कोरबा समेत अन्य जिलों में छापे की कार्रवाई शुरू की. ईडी ने जिन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे हैं उनमें एक जिले की जिलाधीश और सरकार के करीबी कुछ वरिष्ठ अधिकारी, व्यवसायी और कांग्रेस के नेता शामिल हैं. राज्य में छापे के संबंध में ईडी के किसी अधिकारी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है.
यह भी पढ़ें: लाख कोशिशों से भी नहीं घट रहा वज़न? हो सकती हैं ये बीमारियां
सितंबर में भी पड़ चुके हैं कई छापे
इससे पहले सितंबर में आयकर विभाग ने राज्य में इस्पात और कोयला व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों के ठिकानों में पर छापे मारे थे. वहीं, इस साल जून-जुलाई में आयकर विभाग ने कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के परिसरों और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में तैनात एक अधिकारी के घर समेत कई जगहों पर तलाशी ली थी. छापेमारी के बाद तिवारी ने दावा किया था कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनसे कहा था कि अगर वह राज्य सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल करते हैं तो वह मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
Photos: बिखरे बालों को संवारती दिखीं अवनीत कौर, आईने में दिए जबरदस्त पोज
यहां जारी है छापेमारी
बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद सहित कई जगहों पर छापा मारा है. दुर्ग में सौम्या चौरसिया, रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू के निवास पर, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर के घर पर छापेमारी चल रही है. वहीं, रायपुर स्थित सूर्यकांत तिवारी के घर पर छापेमारी चल रही है. इसके साथ ही रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर पर भी छापे पड़े हैं.
इसी तरह की ख़बरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in