Elvish Yadav Arrest: पुलिस ने उन्हें कोबरा कांड मामले में हिरासत में लिया है.  पिछले साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर 39 में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, आज एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसके बाद नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एल्विश यादव को कुछ देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि सांपों के जहर के साथ 5 और लोगों को अरेस्ट किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में रविवार को नोएडा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा. यू-ट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश से नोएडा पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में पूछताछ की. 


क्या है पूरा मामला
नोएडा के सेक्टर 51 में एक पार्टी के लिए कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के लिए YouTuber एल्विश यादव समेत छह लोगों  राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ पर वन्यजीव (संरक्षण) एक्ट और IPC की धारा 120A (आपराधिक साजिश) के तहत 8 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद फॉरेंसिक जांच में पार्टी से जब्त किए गए नमूनों में कोबरा और करैत नस्ल के सांपों के जहर का इस्तेमाल होने की पुष्टि हुई थी.


पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने दुर्लभ जानवरों के दुरुपयोग को उजागर करने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन किया और एल्विश यादव से कॉन्टैक्ट किया.  क्योंकि उन्हें सेक्रेट इन्फॉर्मेशन मिली थी कि उनके पास इसमें शामिल लोगों का एक नेटवर्क है. शिकायत के मुताबिक, एल्विश ने इस स्टिंग में शामिल लोगों को सांप के जहर की व्यवस्था करवाई थी.


एल्विश यादव ने सफाई में कहा था
लेकिन इस  मामले को लेकर एल्विश यादव से कई बार पूछताछ की गई थी लेकिन उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया.  उन्होंने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा था, "मुझसे जुड़ी जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है. इन इल्जामों में मेरा नाम खराब न करें. मैं उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. मैं यूपी पुलिस और माननीय सीएम योगी आदित्यनाथ से आग्रह करना चाहता हूं कि इस चीज में अगर मेरे खिलाफ 1 फीसदी भी इल्जाम साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. मैं सबसे कहना चाहता हूं की कृप्या बिना किसी सबूत के मेरा नाम खराब करने की कोशिश ना करें. मेरा दूर-दूर तक इससे कोई वास्ता नहीं है."