EPFO News: निजी और सरकारी क्षेत्रों के कर्मचिरियों के लिए बड़ी खबर है. अब कर्मचारियों के EPF पर 8.15 फीसद का सालाना ब्याज मिलेगा. EPF के बोर्ड ट्रस्टी (CBT) की सिफारिशों के बाद, केंद्र सरकार ने वित्तीय साल 2022-23 के लिए कर्मचारी निधि (EPF) की ब्याज दर में बढ़ोत्तरी करने की अधिसूचना जारी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

8.15 फीसद बढ़ेगा ब्याज 


इस साल मार्च में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने ग्राहकों के लिए 2022-23 के लिए EPFO जमा पर ब्याज बढ़कर 8.15 फीसद करने का ऐलान किया था. EPFO सर्कुलर के मुताबिक श्रम मंत्रालय ने EPFO योजना के हर शख्स को 2022-23 के लिए सालाना 8.15 फीसद ब्याज बढ़ाने को सरकारी मंजूरी मिल गई है. 


श्रम मंत्रालय के र्कुलर ने EPFO सदस्यों के खातों में ब्याज जमा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी हिदायत दी है. 


क्या है EPF?


कर्मचारी भविष्य निध (EPFO) सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए कए जरूरी कंट्रीब्यूशन है. इंप्लॉयर भी EPF के खाते में उतना ही पैसा जमा करता है. महीने के हिसाब से हर कर्मचारी अपनी सैलरी का 12 फीसद अपने EPF खाते में जमा करता है.


इस तरह चेक करें अपने EPF बैलेंस


आप अपना EPFO बैलेंस चार तरीकों से चेक कर सकते हैं. उमंग ऐप के जरिए, ई-सेवा पोर्टल से, मिस्ड कॉल देकर और एसएमएस के जरिए. हम यहां बता रहे हैं कि आप ई पोर्टल पर जाकर कैसे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. 


1. EPFO वेबासाइट पर जाएं. अब यहां पर कर्मचारी सेक्शन में जाकर 'सदस्य पासबुक' पर क्लिक करें.
2. अपना यूएएन और पासवर्ड दर्ज करके पासबुक तक पहुंचें.
3. इसके बाद आपका और नियोक्ता कांट्रीब्यूशन और प्रारंभिक और समापन शेष का विवरण दिया जाएगा.
4. PF ट्रांसफर की राशि और उस पर मिले ब्याज की रकम दिखाई जाईगी. 
5. EPF के बैलेंस को पासबुक से भी देखा जा सकता है.