Jamau and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.


सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू करने के बाद बुधवार रात सोपोर शहर के बोमई इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया.


एक आम नागरिक हुआ घायल


गोलीबारी में एक आम नागरिक भी घायल हो गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि दोनों आम नागरिकों पर हमले की साजिश रच रहे थे. 


आतंकवादियों की हुई पहचान


कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘जैश-ए-मोहम्मद के मारे गए आतंकवादियों की पहचान सोपोर के मोहम्मद रफी और पुलवामा के कैसर अशरफ के रूप में हुई है. आतंकवादी रफी पर इससे पहले दो बार पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था. दोनों कई आतंकी अपराधों में शामिल थे. सूचना के अनुसार वे सोपोर क्षेत्र में आम नागरिकों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे.’’


यह भी पढ़ें: Tajmahal: एक बार फिर उठी ताजमहल के नाम को बदलने की मांग, दी जा रही यह दलील


जख्मी की हालत स्थिर


इससे पहले भी कश्मीर पुलिस ने ट्वीटि किया था कि "मारे गए दोनो आतंकवादियों का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद से है. अभी किसी की पहचान नहीं हो पाई है. एंकाउंटर के दौरान एक शहरी जख्मी हो गया है. उसे श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर है."


कल भी हुआ एंकाउंटर


बीते कल जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मारे गए. नागबल क्षेत्र के हुशंगपोरा गांव में मंगलवार को शोपियां पुलिस द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में मिली विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और CRPF द्वारा संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था.


मारे गए आतंकवादी की पहचान लादी इमामसाहिब निवासी दानिश खुर्शीद भट, अमरबुग इमामसाहिब निवासी तनवीर अहमद वानी और चेरमार्ग निवासी तौसीफ अहमद भट के रूप में हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया, "पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों आतंकवादी पुलिस, सुरक्षा बलों और नागरिक अत्याचारों पर हमले समेत कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल थे. दानिश खुर्शीद भट और तनवीर अहमद वानी युवाओं को भर्ती करते थे." मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.